Posts

Showing posts from November, 2015
 नरेंद्र  मोदी का इंग्लेंड दोरा 12नवम्बर को भारत के प्रधान  मंत्री इंग्लेंड के दौर पर गए ,पहले वहा के मंत्रियो,उच्च अधिकारियो एवं पूजी पतियों से बातचीत की .मोदी व् केमरोंन ने साझा प्रेस कोंफ्रेंस की और यह संदेस दिया की अब भारत का आगे का विकास इंग्लेड करेगा ,मोदी ने वहा की संसद को भी सम्बोधित  किया , जो देखने व् सुनने को मिला वह यह की हमें इंग्लेड का बड़ा आभारी रहना चाहिए की आज तक  यहाँ पहुचे है वह इंग्लेड की  ही देन है .जिन क्षेत्रो में समझोते किये  गए है ,किसी रास्त्र होने के नाते उनका क्या महत्व है ,क्या वे सवेदन सिल है जेसे रक्षा ,दूर संचार ,विधुत ,रेलवे हवाई यात्रा . उत्पादन दो तरह का है ,क्रषि और उधोग ,भारत की क्रषि पिछली सरकारों द्वारा जान बुझ  कर पिछड़ा रखी  गई कभी यह भी नही सोचा गया की यह पैदावार ही नहीं करती है बल्कि ज्यादातर देस की जनता को रोजगार  भी मुहया  कराती है .,सरकारों की निति रहि है की किसान को इतना ही देवो की  वह ज़िंदा रहे ,और उसकी ओलादों को सरकारे अपनी रक्सा  के लिए काम में लेती रहे ,अन्यथा वह ताकत वर बन गया तब विद्रोह कर देगा ,उन्ही वर्ग के कुछ को खरीद कर पूंजी
                                  दीपावली        आज दीपावली है इस पर मेरे बहुत से दोस्तों और साथियो ने शुभकामनाय दी है कइयो ने फोन पर भी बात की जेसे हमारे सामने बधाई देने के अलावा कोई काम बचा ही नही है .सुभकामना देने से पहले आपको यह सोचना आवश्यक है की क्या तुम्हारी तरह मेरे घर पर भी वही खुसी का माहोल है या नहीं.फिर भी सुभकामनाए तो स्वीकार करनी ही पड़ेगी .  हम लोग सिर्फ लीक पीटना जानते है या नकलची है ,हम किसी चीज की खोज खबर करते ही नहीं ,हमें यह पता ही नहीं है की दीपावली क्यों मनाई जाती है ,बच्चो को पढाया जाता है की इस दिन राम रावण को मार कर अयोद्या आये थे उस खुसी में दीपावली मनाई जाती है लेकिन घरो में जब पूजा होती है उसमे सिर्फ गणेस,लक्ष्मी व् सरस्वती का पाठा ही की पूजा की जाती है ,राम और हनुमान दोनों गायब है ,धर्म हमेसा ही लोगो को मानसिक गुलाम बनाने का काम करता है चाहे कोई सा भी हो , दीपावली क्यों मनाई जाती है इसकी गहराई में जाए तब सामने आता है की आदमी पशुपालन युग में जानवर की दावत करता था ,क्रषि अवस्था में फसल पक  कर खलियान निकाल कर किसान अनाज घर लाता तो वह खुसी मनाता ,अगली अव