अपनी गलती से सिखने की बात मूर्ख लोग करते है ,दुसरो के अनुभव का फायदा उठा कर
ही आगे बढ़ा जा सकता है .कांग्रेस ने अंग्रेजो की अनुभव का फायदा उठा कर अर्द्धशतक
तक सासन किया .बीजेपी ने अंग्रेज व् कांग्रेस दोनों के अनुभव का फायदा उठाकर आज
राज में है .वामपंथी गलती पर गलती कर सिखने के नाम पर हासिये पर पहुच गयें.===गणेश
बेरवाल –यूरोप के पुनर्जागरण के अनुभव से .
वर्ग संघर्ष और वर्ग सहयोग
नेत्रत्व का पतन ========== वर्ग संघर्ष और वर्ग सहयोग ,समाज में बदलाव और समाज में सुधारो में,बुनियादी अंतर को नेत्रत्व नहीं समझ पाते तब वे आखिरी वर्ग सहयोग का हिस्सा बनकर पतन की तरफ ही जाते है .गणेश बेरवाल
Comments
Post a Comment